उत्तर नारी डेस्क
आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु, आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु, आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है, जो आदतन/ सक्रिय अपराधी हैं तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर कानून व्यवस्था बाधित कर सकते हैं। ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में दिनांक- 26.01.2022 को जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा निम्नलिखित कार्यवाहियाँ की गयी-
01- सक्रिय अपराधी गोविन्द सिंह महर उर्फ गोपू महर पुत्र मोहन सिंह निवासी कुमौड़ पिथौरागढ़ के विरूद्ध 110G सी0आर0पी0सी0 के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही कर चालानी रिपोर्ट मा0 न्यायालय परगना मजिस्ट्रेट पिथौरागढ़ प्रेषित की गयी ।
02- कुल 01 मामलों में 03 व्यक्तियों क्रमशः (1) सुन्दर सिंह राठौर पुत्र लक्ष्मण सिंह राठौर उम्र 36 वर्ष (2) कुन्दन सिंह राठौर पुत्र दरबान सिंह राठौर उम्र 34 वर्ष (3) जगत सिंह दानू पुत्र प्रह्लाद सिंह दानू उम्र 45 वर्ष, निवासीगण बिर्थी थाना नाचनी पिथौरागढ़ द्वारा आपस में लड़ झगड़ कर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर उपरोक्त तीनों व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 सी0आर0पी0सी0 के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही की गयी। उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।
