उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आये दिन सड़क दुर्घटनाओं की खबरे सुनाई देती है। वहीं अब ख़बर ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे- 94 से है। जहां पर कंडीसौड़ तहसील के सिनालीगाड़ के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।
बताया जा रहा है की ट्रक ऋषिकेश से सीमेंट को लेकर जा रहा था, जो कि कंडीसौड़ तहसील के सिनालीगाड़ के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने घायल को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया है।
वहीं नायब तहसीलदार कंडीसौड़ किशन सिह महंत ने बताया कि हादसे की सूचना पर होमगार्ड के साथ ही स्थानीय लोगों ने घायल को ट्रक से बाहर निकाला। उसे इलाज के लिए चिन्यालीसौड़ अस्पताल ले जाया गया। उसके बाद सीमेंट के नीचे दबे एक अन्य व्यक्ति को बाहर निकाला गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल और मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। जिनकी शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें - श्रीनगर पुलिस ने 750 ग्राम अवैध चरस के साथ एक शातिर नशा तस्कर किया गिरफ्तार