Uttarnari header

uttarnari

दुकान की छत काटकर चोरी कर रहा था चोर, पकड़ा गया रंगे हाथ

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। इसी क्रम में अब चोरी की एक और घटना सामने आयी है। जहां चोर ने मोबाइल की दुकान की छत काटकर चोरी करने का प्रयास किया है। 

जानकारी के अनुसार इंदिरा कालोनी निवासी इंद्रजीत सिंह की मुख्य बाजार स्थित बाटा चौक पर खालसा मोबाइल की दुकान है। सोमवार की तड़के दुकान स्वामी के पिता इंद्रजीत सिंह रोजमर्रा की भांति दुकान पर आए। तो छत से लोहे की चादर कटने की आवाज आ ने लगी। जिस पर तत्परता दिखाते हुए उन्होंने एक-दो लोगों की मदद से छत पर जाकर चोर को रंगे हाथो पकड़ लिया। दुकान की छत पर देखा। तो चोर ने गटर के जरिए लोहे की चादर को काटकर नीचे कूदने की जगह बना ली थी और यदि कुछ मिनट देरी हो जाती। तो चोर लाखों रुपये के माल पर हाथ साफ देता। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बाजार चौकी ले आई। जहां पुलिस आरोपी से पूछ ताछ कर रही है। 

बताते चलें इससे पहले भी दुकान में दो बार 27 लाख के मोबाइल की चोरी हो चुकी है, जबकि दो बार प्रयास हुआ है। वहीं एसएसआइ सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि पकड़े गए चोर से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद तहरीर मिलने के बाद पुलिस आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी।

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : दिखा बेहद जहरीली प्रजाति का दुर्लभ सांप, आप भी देखें 


Comments