उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) ने पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन विद्याशाखा के अतंर्गत अध्ययनरत समस्त शिक्षार्थियों के लिए चार दिवसीय ऑनलाइन विशेष कार्यशाला आयोजित की। जिसमें पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन विद्याशाखा के समस्त सेमेस्टर के छात्र शामिल रहे। वहीं इस विशेष कार्यशाला में सम्मिलित होकर अकादमिक व प्रोफेशनल क्षेत्र से जुडे़ कई वरिष्ठ विशेषज्ञों ने छात्रों को उनके विषय से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। लगतार चार दिन तक चली इस कार्यशाला में प्रति दिन 30 से अधिक छात्र शामिल रहे।
बता दें यूओयू द्वारा चार दिवसीय ऑनलाइन विशेष कार्यशाला का संचालन डॉ. राकेश चन्द्र रयाल ने किया। यह कार्यशाला प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर 3 बजे तक रही। जिसमें पहले दिन कार्यशाला की शुरुआत प्रो. सुभाष धूलिया, प्रो. गोविन्द सिंह, प्रो. गिरीश रंजन तिवारी, ने की। तो वहीं दूसरे दिन पीआरएसआई इण्डिया के अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक, डॉ. शालिनी जोशी, डॉ. मनोज श्रीवास्तव, अनुपम त्रिवेदी ने मीडिया और समाज, मीडिया प्रबंधन, न्यू मीडिया एवं सोशल मीडिया से संबंधित विशेष जानकारी दी। तीसरे दिन डॉ. हर्ष डोभाल, डॉ. शिव जोशी, राजेन्द्र क्वीरा, डॉ. अजय ढौंडियाल ने रेडियो पत्रकारिता और टीवी प्रोडक्शन और प्रसारण, संचार के सिद्धांत से संबंधित जानकारी दी। वहीं कार्यशाला के अंतिम दिन प्रो. संजीव भनावत, प्रो. गिरीश गुरुरानी, प्रो. सुभाष थलेड़ी, विभाग के शिक्षक भूपेन सिंह ने समाचार अर्थ, संकलन, संरचना, न्यूज़ वेल्यू और टीवी पत्रकारिता के वर्तमान परिदृश्य, मीडिया कानून और नैतिकता पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही कार्यक्रम के अंत में डॉ. राकेश चन्द्र रयाल ने शोध अर्थ, परिभाषा, विधि तथा लघुशोध कैसे तैयार करें इत्यादि विषय पर छात्रों को जानकारी दी।