उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवंत चौहान के आदेशानुसार आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने, अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों, अपराधों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में दिनांक 02.01.2022 को अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी पौड़ी प्रेमलाल टम्टा के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह गुँसाई के नेतृत्व में कोतवाली पौड़ी पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग थाना क्षेत्रान्तर्गत अभियुक्त सुरेन्द्र सिंह रावत को 67 पव्वे अवैध शराब के साथ भैरवधार में उसकी चाय एवं फास्ट फूड की दुकान से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली पौड़ी पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है।
पंजीकृत अभियोगः-
• मु0अ0सं0- 01/2022, धारा- 60 (1) आबकारी अधिनियम।
अभियुक्त का नाम पताः-
• सुरेन्द्र सिंह रावत उर्फ सोनू पुत्र प्रेम सिंह रावत (उम्र-25 वर्ष), निवासी वरगंड़ी बजवाड, पट्टी बाली कण्डास्यूँ, थाना पौडी, जनपद पौड़ी गढ़वाल।
बरामद मालः-
• 61 पव्वै अवैध अंग्रेजी शराब
पुलिस टीमः-
• उप निरीक्षक श्री सूरत शर्मा (चौकी प्रभारी पाबौ)
• आरक्षी 291 ना0पु0 रविन्द्र
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल के नवयुवक्त SSP यशवंत चौहान ने कोतवाली कोटद्वार का किया भ्रमण, दिये ये अहम निर्देश