उत्तर नारी डेस्क
सूचना भवन देहरादून में कुमाऊं मण्डल के सांस्कृतिक दलों के ऑडिशन आज से शुरू हो गये हैं। ये ऑडिशन आगामी 07 जनवरी तक चलेंगे। इस ऑडिशन में पहले दिन ऊधमसिंह नगर के 17 दलों के ऑडिशन संपन्न किये गये। आगामी 04 जनवरी को पिथौरागढ़ और चम्पावत के सांस्कृतिक दलों के ऑडिशन संपन्न किए जाएँगे।
इसी क्रम में 05 जनवरी को बागेश्वर, 06 जनवरी को अल्मोड़ा और 7 जनवरी को जनपद नैनीताल के कलाकारों के ऑडिशन लिये जायेंगे । निर्णायक मण्डल में सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान, नरेन्द्र सिंह नेगी, पद्मश्री लीलाधर जगूड़ी, अपर निदेशक सूचना डॉ. अनिल चंदोला के अलावा संयुक्त निदेशक सूचना के.एस. चौहान, प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की सहायक निदेशक डॉ. संतोष भारद्वाज, आकाशवाणी देहरादून के अधिकारी अनिल भारती एवं संस्कृति एवं भातखण्डे के नरेन्द्र शर्मा उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें - CM धामी ने खटीमा चिकित्सालय का किया निरीक्षण, अस्पताल में भर्ती मरीजों का जाना हाल