उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल को कोविड-केयर सेंटर बनाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार यहां से एक कोरोना संक्रमित दुष्कर्म का आरोपित फरार हो गया। इसके बाद अस्पताल प्रशासन से लेकर पुलिस महकमे तक में हड़कंप मच गया। वहीं, एसएसपी पंकज भट्ट ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये फरार आरोपित की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि सुबह आरोपी बाथरूम जाने के बहाने वाशरूम में गया और वहां से मौका देख फरार हो गया।
बता दें कि बीती 12 जनवरी को एक किशोरी ने बनभूलपुरा थाने में रवीश नामक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित को 13 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन कोरोना जांच कराने पर उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद आरोपित को पुलिस निगरानी में सुशीला तिवारी अस्पताल में क्वारंटीन किया गया था। लेकिन मंगलवार की सुबह आरोपी रवीश वाशरूम जाने के बहाने वहां से मौका देखते ही भाग गया। जब आरोपी वाशरूम से बाहर नहीं आया तो पुलिस हरकत में आई। इस घटना के बाद एसएसपी पंकज भट्ट ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर कांस्टेबल ललित मेहरा व महेश बृजवाल को निलंबित कर दिया है। आरोपित की तलाश के लिए पुलिस ने चार टीमों का गठन किया है। सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धोनी को मामले की जांच सौंपी है।