Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : सोमवार से बंद रहेंगे सभी स्कूल, शासनादेश जारी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। आए दिन मामलों की संख्या बढ़ती हीं जा रही है। वहीं अब ख़बर शिक्षा विभाग से है। जहां प्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर को देखते हुए स्कूल बंद रहने की समयावधि और बढ़ाई जा रही है। 

बता दें कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए शासन ने विगत सात जनवरी को आदेश जारी कर 16 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया था। जिसके बाद 17 जनवरी यानी सोमवार से स्कूल खुलने थे, लेकिन अब निर्णय लिया गया है कि फिलहाल बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच स्कूलों को अभी नहीं खोला जाएगा।

प्रदेश के स्कूलों को बंद रखने की समय अवधि बढ़ाए जाने के लिए शासन स्तर से रविवार शाम को शासनादेश जारी किया गया। शिक्षा सचिव मिनाक्षी सुंदरम ने कहा है कि अभी स्कूल नहीं खोले जाएंगे। वहीं शिक्षण कार्य का संचालन पूर्व के भांति ऑनलाइन माध्यम से जारी रहेगा। 

Comments