Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : अरविन्द केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, कल देहरादून में करी थी रैली

उत्तर नारी डेस्क

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने मंगलवार की सुबह खुद ट्वीट कर लोगों को इसकी जानकारी दी है। सीएम ने लिखा, 'मैंने कोविड के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। हल्के लक्षण हैं। घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को अलग करें और अपना परीक्षण करवाएं।

आपको बता दें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते सोमवार को ही देहरादून में रैली की थी। जहां उन्होंने कई नेताओं से मुलाकत की थी और जनसभा को सम्बोधित किया था। इसके एक दिन बाद ही रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं अरविंद केजरीवाल के उत्तराखण्ड दौरे में रहने से अब उनके सम्पर्क में आये कई नेताओं में संक्रमण होने की आशंका हो सकती है। 

हाल ही में केजरीवाल ने अपनी पार्टी के प्रचार के लिए गोवा और पंजाब जैसे चुनावी राज्यों में कई दौरे किए हैं। पिछले साल अप्रैल में, केजरीवाल की पत्नी सुनीता भी संक्रमित हो गई थीं। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद को आईसोलेट कर लिया था।

यह भी पढ़ें - रोजगार : युवाओं के लिए खुशख़बरी, उत्तराखण्ड पुलिस में 493 पदों पर भर्ती शुरू, ऐसे करें आवेदन

Comments