Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : BJP में शामिल हुए CDS बिपिन रावत के भाई विजय रावत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड से इस वक्त की बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) के भाई कर्नल विजय रावत (सेवानिवृत्त) भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने उत्तराखण्ड बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और सीएम पुष्कर सिंह धामी के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ली है। 

कर्नल विजय रावत का मानना है कि उनकी विचारधारा पूरी तरह से बीजेपी से मिलती है। उन्हें राज्य के लिए सीएम धामी का विजन पसंद है। ये वैसा ही विजन है जो उनके भाई दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत के दिमाग में था। बीजेपी की भी यही सोच है। विजय रावत इससे पहले भी कह चुके हैं कि यदि वो पार्टी में शामिल होते हैं और पार्टी उन्हें चुनाव लड़ाना चाहती है तो वो चुनाव भी लड़ेंगे। 

वहीं उत्तराखण्ड के सीएम धामी ने कहा, "आज कर्नल विजय रावत बीजेपी में शामिल हुए हैं। राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रभावित होकर और प्रधानमंत्री से प्रभावित होकर आप ने बीजेपी की सदस्यता हासिल की है। आपके आने से पार्टी को मज़बूती मिलेगी। 

Comments