Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : विवादित Bulli Bai App मामले में कोटद्वार का युवक गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड से Bulli Bai App को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार से एक युवक की गिरफ्तारी हुई है। युवक का नाम मयंक रावत बताया गया है। मयंक रावत दिल्ली के जाकिर हुसैन कॉलेज में बीएससी का छात्र है। मुंबई पुलिस की साइबेर सेल को जानकारी मिली थी कि मंयंक रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से समुदाय विशेष की महिलाओं की फोटो पोस्ट की और उनकी बोली लगाई।

इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक जगमोहन रमोला ने जानकारी देते हुए बताया कि मयंक दिल्ली में बीएससी आनर्स की पढ़ाई कर रहा है। बताया कि 2019 में मयंक ने दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लिया था।

लाकडाउन के कारण वह पिछले लंबे समय से घर में ही था। पूछताछ में मयंक ने बताया कि वह बुल्ली बाई एप संचालित करने वाले व्यक्तियों से वर्चुअली जुड़ा हुआ था। बताया कि आज तक उसकी इन लोगों से मुलाकात नहीं हुई है। एसएसआई ने बताया कि मुंबई की टीम देहरादून की एसटीएफ के साथ मध्य रात्रि के बाद कोटद्वार पहुंची और मयंक को उसके घर से गिरफ्तार किया।

 ‘बुल्ली बाइ’ ऐप का मकसद

बताते चलें अब तक की जांच से जो सामने आया है उसके मुताबिक उत्तराखण्ड की महिला ने फरार आरोपी के साथ मिल कर फैंटेसी के लिए ये ‘बुल्ली बाइ’ ऐप डेवलप किया और मुस्लिम समाज की प्रतिष्ठित लड़कियों और महिलाओं के फोटो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक जैसे हैंडल से डाउन लोड करके उन्हें ‘बुल्ली बाइ’ ऐप पर अपलोड कर दिया जाता था। यहां मुस्लिम महिलाओं की बोली लगाई जा रही थी। जब आप इस ऐप को ओपन करते हैं तो स्क्रीन पर मुस्लिम महिलाओं का चेहरा नजर आता है, जिसे बुली बाई नाम दिया गया है। इस में उन मुस्लिम महिलाओं का नाम यूज किया जा रहा है जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। 

Comments