Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : UKD में शामिल हुई उत्तरा पंत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही दिन शेष बचे है। इस बीच अब पार्टियां भी लगतार अपनी मजबूती के साथ मैदान में उतर रही हैं। वहीं अब बड़ी ख़बर यह सामने आ रही है कि उत्तरा पंत बहुगुणा ने आज यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी की मौजूदगी में यूकेडी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

बता दें देहरादून प्रेस क्लब में यूकेडी के संरक्षक काशी सिंह ऐरी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई है। इस मौके पर उत्तरा पंत बहुगुणा ने कहा कि उत्तराखण्ड क्रान्ति दल ने राज्य गठन की लड़ाई में निर्णायक भूमिका निभाई है। राज्य आंदोलन से ही उनका यूकेडी भावनात्मक लगाव था। उन्होंने कहा कि समय के गर्भ में क्या छिपा है। यह मैं नहीं जानती हूं लेकिन मेरा राजनीति में जाने का कोई विचार नहीं है। ऐसे में समय के गर्भ में यही लिखा था इसलिए उन्होंने आज विधिवत रूप से यूकेडी की सदस्यता ग्रहण की है। वहीं उत्तरा पंत ने फिलहाल चुनाव लड़ने से इनकार किया है। यह भी कहा है पार्टी यदि आदेश करेंगी तो उन्हें चुनाव में उतरने से कोई गुरेज नहीं होगा। उन्होंने कहा कि वह किसी से बदला लेने के लिए राजनीति में नहीं आई हैं। उन्होंने अपना बदला उसी दिन ले लिया था, जब उन्हें जनता दरबार में बेइज्जत किया गया। उन्होंने कहा कि वह किसी अन्य राष्ट्रीय दल में जाती तो यह पलायन के समान होता। वह यूकेडी में आई हैं, इसलिए वह अपने घर वापस आई हैं।

वहीं, दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी का कहना है कि आज उत्तरा पंत दल में शामिल हुई है और यह बड़े हर्ष की बात है। उन्होंने कहा कि उनकी सहमति से दल में वह जो भी भूमिका निभाना चाहेगी तो उत्तराखण्ड के हित और प्रदेश के गौरव को बढ़ाने के लिए उनको पार्टी की ओर से दायित्व सौंपा जाएगा। इस मौके पर यूकेडी के अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि यह बड़े सौभाग्य की बात है कि उत्तरा पंत ने पार्टी ज्वाइन की है। इनके आने से महिलाओं में और जोश से आएगा और पार्टी को मजबूती मिलेगी। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार में बढ़ने लगा कोरोना, 3 बच्चों सहित 43 पॉजिटिव 

Comments