उत्तर नारी डेस्क
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। जिसमें उत्तराखण्ड की स्नेह राणा का भी सलेक्शन हुआ है। जो उत्तराखण्ड के लिए गर्व की बात है। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप आयोजन न्यूजीलैंड में किया जाएगा। वहीं, महिला भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान की जिम्मेदारी मिताली राज को दी गई है। तो वहीं, उपकप्तान की जिम्मेदारी हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है।
आपको बता दें कि देहरादून से 20 किलोमीटर दूर सिनोला गांव में रहने वाली स्नेह राणा एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। वहीं, वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले मिताली राज की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 फरवरी, 2022 से शुरू होने वाली 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में भी भाग लेगी। जिसके बाद टीम इंडिया 6 मार्च को तौरंगा में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला विश्व कप मैच खेलेगी। इसके बाद टीम न्यूजीलैंड से 10 मार्च, वेस्टइंडीज से 12 मार्च, इंग्लैंड से 16 मार्च, ऑस्ट्रेलिया से 19 मार्च, बांग्लादेश से 22 मार्च और साउथ अफ्रीका से 27 मार्च को भिड़ेगी।
भारतीय टीम: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव।
यह भी पढ़ें - 2022 उत्तराखण्ड विधान सभा चुनाव के लिए AAP के 24 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी