Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : विधानसभा चुनाव में 15 हजार स्वास्थ्य कर्मियों की लगाई गई ड्यूटी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ वक्त ही शेष बचा हैं। जहां 14 फरवरी को मतदान होगा, तो वहीं 10 मार्च को मतगणना होगी। इन सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए चुनाव आयोग राजनीतिक दलों पर आदर्श आचार संहिता का पालन करवाने से लेकर मतदान केंद्रों पर भी व्यवस्थाएं बनाने में जुटा है। तो वहीं इस बीच खबर है कि मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों की कोविड को लेकर भी ड्यूटी लगाई गई है जिसमें अलग-अलग मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेंगे और वोटर्स की स्क्रीनिंग करेंगे। 

बात करें तो इस समय कोरोना की तीसरी लहर कहर बरपा रही है। अब इस स्तिथि में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को अस्पताल छोड़ चुनाव ड्यूटी में भेजने की तैयारी चल रही है। यह फैसला कहीं आने वाले दिनों में बड़ी चुनौती न बन सके।

बता दें राज्य भर में कई मतदान केंद्र हैं और दूरस्थ मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों के जाने आने और ड्यूटी देने के दौरान अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी झेलनी पड़ सकती है। हालांकि स्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा कहती हैं कि उनकी तरफ से तैयारियों को पूरा कर लिया गया है और लोगों से भी अपील है कि वह कोरोना के प्रसार की गति को समझें और नियमों का पालन करें। 

बताते चलें उत्तराखण्ड में 30,000 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मी हैं। इनमें से करीब 15,000 स्वास्थ्य कर्मियों को 70 विधानसभा सीटों में थर्मल स्क्रीनिंग के लिए तैनात किया जाएगा। ऐसे में इस दौरान अस्पताल आने वाले मरीजों को ये 15 हजार स्वास्थ्य कर्मी अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे। 

यह भी पढ़ें -  2022 उत्तराखण्ड विधान सभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की अपने प्रत्याशियों की पहली सूची 


Comments