Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : सरकार ने बढ़ाया नाईट कर्फ्यू का समय

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस के संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली। जिसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने नाइट कर्फ्यू को दो घंटे और बढ़ा दिया है। जिसके मुताबिक प्रदेश में अब रात 10 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। इसके अलावा मास्क और सेनिटाइजर को अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं, मास्क का प्रयोग न करने पर कड़ी कार्यवाही की जा सकती है।

बता दें कि दूसरे राज्यों से उत्तराखण्ड में आने वाले लोगों को कोरोना की दोनों डोज का प्रमाणपत्र या कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। जिसके बाद ही उन्हें प्रदेश में आने की अनुमति दी जाएगी। हमारी आपसे अपील है कि आप भी अपना ध्यान रखें। कोरोना के प्रति लापरवाही ना बरतें। आपकी छोटी सी लापरवाही आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में कोरोना ब्लास्ट, 505 संक्रमित मिले  

Comments