Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : BJP के दो युवा नेताओं की सड़क हादसे में मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले से एक दुःखद ख़बर सामने आई है। यहाँ, नए साल के पहले दिन ही कालाढूंगी के रामनगर मार्ग पर कमोला मिलिट्री गेट के पास सड़क हादसा हो गया। इस दौरान एक रोडवेज बस ने सामने से आ रही ऑल्टो कार को रौंद डाला। जिसमें सवार दो युवकों में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति ने हल्द्वानी के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं, इस हादसा के बाद एक बाइक व कार भी इस रोडवेज की चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार घायलों को एलआईयू दरोगा महेंद्र नेगी ने अपनी निजी कार से अस्पताल पहुंचाया। वहीं, घटना के बाद रोडवेज चालक बस छोड़कर भाग निकला। 

मिली जानकरी के अनुसार, अपनी ऑल्टो कार से बैलपड़ाव से विजय संकल्प यात्रा के बाद भाजपा मंडल महामंत्री जगदीश गुर्रो(40) व मंडल मंत्री सुमित चौहान(35) घर लौट रहे। जैसे ही वह अपने घर के नजदीक कमोला  पहुंचे, तभी सामने से आ रही रोडवेज बस ने उनकी कार को सामने से टक्कर मार दी। सुमित चौहान की मौके पर मौत हो गई। जबकि जगदीश गुर्रो ने हल्द्वानी के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। वहीं, एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि मृतकों का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के नए मुख्य सूचना आयुक्त बने अनिल चंद्र पुनेठा 


Comments