Uttarnari header

uttarnari

ससुराल वालों ने मायके नहीं भेजा तो गुस्से में आकर महिला ने की आत्महत्या

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून जनपद के रायपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां महिला ने मायके नहीं भेजे जाने के गुस्से में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है। 

जानकारी अनुसार महिला सुबह से मायके जाने की जिद कर रही थी। स्वजनों ने जब मायके नहीं भेजा तो महिला ने गुस्से में आकर फांसी लगा दी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रायपुर अमरजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली कि ऋषिनगर क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगा ली है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक महिला की पहचान मनीता (27 वर्ष) पत्नी मुकेश कुमार निवासी ऋषिनगर के रूप में हुई है। मृतक के स्वजनों का कहना है कि मनीता सुबह से ही मायके जाने की जिद्द कर रही थी। मना करने पर उसने अपने कमरे में जाकर खुदकुशी कर ली। 

बता दें मृतक महिला मुकेश की दूसरी पत्नी थी, जिसके विवाह को अभी छह वर्ष ही हुए थे। फ़िलहाल पुलिस घटना के संबंध में जानकारी जुटा रही है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की 18 उमीदवारों की दूसरी सूची  

Comments