Uttarnari header

uttarnari

ऑनलाइन जहर मंगाकर युवक ने की आत्महत्या, ऑनलाइन कम्पनी के विरुद्ध केस दर्ज

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड के मसूरी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन कीटनाशक मंगवाकर उसे खा आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने फ्लिपकार्ट कंपनी के  खिलाफ कोर्ट में अर्जी दी। कोर्ट के आदेश पर दर्ज की गई FIR में मसूरी थाना पुलिस ने गैर इरादतन हत्या और साजिश रचने की धारा लगाई है। 

बता दें कि मृतक अब्दुल वाहिद (24 वर्षीय) गाजियाबाद मसूरी के खांचा रोड का रहने वाला था। वह पेशे से कैब ड्राइवर था। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगे कर्फ्यू में उसकी कमाई ठप होती जा रही थी, जिस वजह से वह मानसिक रूप से ग्रसित था। जिसके चलते उसने 25 सितंबर 2021 को फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन जहर मंगाकर खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई, लेकिन मरने से पहले उसने ये बताया कि जहर ऑनलाइन मंगाया था। बता दें कि इसका रैपर उसके कैब से बरामद हुआ था। वहीं, युवक की हालत खराब होता देख उसे इलाज के लिए सर्वोदय अस्पताल ले पहुंचाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी।

मृतक के परिजनों की ओर से इस मामले की पैरवी कर रहे अधिवक्ता रहीसुद्दीन ने बताया कि पुलिस को इस संबंध में तहरीर दी गई थी। लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की। जिसके बाद उन्हें कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। वहीं, अब अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुधांशु शेखर ने मसूरी थाने को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। मसूरी थाना के प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि फ्लिपकार्ट के निदेशक प्रवीण प्रसाद, कार्यवाहक निदेशक मनोज एस मनी और क्षेत्रीय प्रबंधक अनुभव शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। हालांकि दोनों नामजद आरोपियों को नोटिस जारी कर दिया गया है। फिलहाल उनका बयान दर्ज करने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Comments