उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में नशे का सेवन बड़ी समस्या के रूप में सामने आई है। चिंता की बात है कि नशे का सेवन करने वालों में बड़ी संख्या युवाओं की है। नशा तस्करी रोकने के लिए प्रदेश में तमाम प्रयास किए गए हैं, लेकिन अब तक इस काले धंधे पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पाई है। इसका एक कारण यह भी है कि प्रदेश में नशे की तस्करी करने के आरोप में पकड़े गए लोगों में ज्यादातर छोटी मछलियां ही हैं, जो पैसे के लालच में नशे का सामान यहां से वहां पहुंचाते हैं। बड़े तस्कर पर्दे के भीतर रहकर युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। बता दें नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा जनपद में लगातार अवैध शराब /नशीले पदार्थों की बिक्री /तस्करी की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत हरिवंश सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में रामनगर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर बीती 8 फरवरी को छोई पड़ाव हल्द्वानी मार्ग पर स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चैकिंग के दौरान एक काले रंग की एल्टो कार नं0 UK19A-1475 ने पुलिस टीम को चैकिंग करता देखकर गाड़ी मोड़कर वापस जाने का प्रयास किया गया तो पुलिस टीम ने तत्काल वाहन को रोक कर चेक किया गया वाहन की तलाशी में वाहन के डैस्क बोर्ड से एक सफेद पन्नी में स्मैक बरामद किया।
यह भी पढ़ें - 240 अध्धे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2 व्यक्ति गिरफ्तार