Uttarnari header

uttarnari

नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने व शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

उत्तर नारी डेस्क 

बीते वर्ष 24 दिसम्बर को वादी ने थाना पांगला में तहरीर दी कि उनकी पुत्री बीती 22 दिसम्बर को घर से कहीं चली गयी तथा काफी तलाश करने पर नही मिल रही है। इस आधार पर थाना पांगला में धारा 363 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार थानाध्यक्ष पांगला अरूण राणा के नेतृत्व में गुमशुदा की बरामदगी हेतु टीम गठित की गयी। टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए सर्विलांस/ साईबर सैल की मदद से दिनांक 20.02.2022 को उक्त गुमशुदा को मिशन स्कूल के पास पिथौरागढ़ से लक्ष्मण राम पार्की के साथ बरामद किया गया। उक्त लड़की का नाबालिग होना ज्ञात हुआ तथा उसने पूछताछ पर बताया कि लक्ष्मण राम पार्की पुत्र टेसू राम पार्की निवासी लिखोला थाना पांगला उसे शादी का झासा देकर बहला फुसलाकर घर से ले गया तथा उसके साथ शारीरिक शोषण किया। उक्त बरामदा लड़की के बयानों के आधार पर उपरोक्त मुकदमे में धारा 366/376 भादवि व 5/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्त लक्ष्मण राम पार्की उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को मा0 न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें - फेसबुक पर कर रहा था अश्लील मैसेज व गाली गलौज, पुलिस ने किया गिरफ्तार


Comments