Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में बाघों के गढ़ कॉर्बेट पार्क पहुँचे अभिनेता रणदीप हुड्डा

उत्तर नारी डेस्क

फिल्मस्टारों की पहली पसंद अब उत्तराखण्ड बनता जा रहा है। आये दिन बॉलीवुड की हस्तियां खूबसूरत पहाड़ी और वादियों के दिलकश नज़ारे लेने उत्तराखण्ड पहुंच रहे है। इसी क्रम में अब बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा भी दोस्तों के साथ कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला जोन में भ्रमण के लिए  खिनानौली गेस्ट हाउस पहुंचे है। जहां उन्होंने कॉर्बेट पार्क में दो दिन 20 और 21 फरवरी को भ्रमण किया। 

इस दौरान उन्होंने पार्क प्रशासन द्वारा बाघ संरक्षण के किए गए कार्यों के लिए कार्बेट प्रशासन की सराहना भी की। साथ ही उन्होंने वनकर्मियों के साथ फोटो भी खिंचवाई। ढिकाला जोन के रेंजर राजेंद्र चकरायत ने बताया कि हुड्डा पहले भी कॉर्बेट आते रहे हैं। उनको कॉर्बेट का सौंदर्य बहुत भाता है। जब भी मौका मिलता है, रणदीप हुड्डा कॉर्बेट नेशनल पार्क की सैर पर आना नहीं भूलते। इस दौरान फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कॉर्बेट पार्क के अलग-अलग जोनों में सफारी का लुत्फ भी उठाया। 

बता दें, रणदीप हुड्डा एक वाइल्डलाइफ प्रेमी है। इसलिए बार-बार नेशनल पार्क आना पसंद करते हैं। उनको जंगल में भ्रमण दौरान बाघ, घड़ियाल, मगरमच्छ, गुलदार, हाथी आदि के दीदार हुए। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में यहां मजे ले रही है अंगूरी भाभी, देखें फोटो 

Comments