उत्तर नारी डेस्क
राजधानी देहरादून में जमीन के नाम पर धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी क्रम में अब जमीन बेचने के नाम पर 20 लाख की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने आरोप लगया है कि एग्रीमेंट होने के बाद आरोपी ने जमीन को किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया है।
इस संबंध में इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि अवधेश कुमार माहेश्वरी पुत्र रेवती पोददार निवासी विधा विहार, फेज -2 कारगी रोड देहरादून ने शिकायत कर बताया कि 17 मई 2017 को चायबाग कौलागढ स्थित जमीन का सौदा हुआ था। एग्रीमेंट के अनुसार अवधेश ने 20 लाख रुपये सुबोधचन्द्र गुप्ता पुत्र स्वं. जगदीश प्रसाद गुप्ता निवासी 63 टीएचडीसी कॉलोनी देहरादून को दे दिए थे। आरोप लगाया कि कई बार उन्हें रजिस्ट्री करने के लिए बुलाया गया, लेकिन आरोपी टालमटोल करता रहा। आरोप लगाया कि 5 मार्च वर्ष 2021 को आरोपी ने जमीन को एक महिला को बेच दी। जिस पर व्यक्ति ने आरोपी पर मामले की शिकायत दर्ज की है। इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें - शराब पीकर वाहन चला रहा युवक गिरफ्तार