उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण के कारण अभी तक स्कूल बंद थे। लेकिन अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण की घटती रफ्तार को देखते हुए सरकार ने अब 7 फरवरी से कक्षा 1 से 9वीं तक के सभी सरकारी, अशासकीय और निजी स्कूल खोलने का फैसला लिया है। बता दें कि अभी तक 10वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले गए थे और 1 से 9वीं तक के बच्चों की ऑनलाइन क्लास लग रही है। वहीं, शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि स्कूलों को 7 तारीख से भौतिक रूप से खोलने के संबंध में आज आदेश जारी हो गया है। साथ ही इन नियमों का पालन करना अनिवार्य है।
जारी आदेश -