Uttarnari header

uttarnari

अमित शाह ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ, बोले- पिकनिक मनाने आई है प्रियंका गांधी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए कुछ वक्त ही शेष बचा है। जिसके चलते चुनावी प्रचार के आखिरी दिन में भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों ने प्रदेश में पूरी ताकत झोंक दी थी। इसी कड़ी में गृहमंत्री अमित शाह ने भी धनोल्टी के साथ ही उत्तराखण्ड के कई हिस्सों में जनसभा की और आखिरी रैली उन्होंने देहरादून जिले के सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में की। जहां उन्होंने जनसभा कर बीजेपी प्रत्याशी सहदेव सिंह पुंडीर के लिए जनता से वोट मांगा। हालंकि इस दौरान वह वोट मांगने के साथ कांग्रेस को भी आड़े हाथ लेना नहीं छोड़े और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। 

साथ ही शाह ने उत्तराखण्ड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी मामले पर कांग्रेस और हरीश रावत को भी घेरा। उन्होंने कहा कि अभी-अभी हरीश रावत ने यहां पर कहा है कि वे उत्तराखण्ड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाएंगे। अमित शाह ने पूछा कि मां सरस्वती के धाम में कोई धर्म का काम होता है क्या? कांग्रेस ने इसी तरह तुष्टीकरण की राजनीति शुरू की है और इसका परिणाम है कि उत्तराखण्ड में रोहिंग्या मुसलमान दिखने शुरू हो गए है। कांग्रेस पहाड़ में रोहिंग्या मुसलमानों को घूसना की साजिश रच रही है।  

वहीं, जनता को संबोधित करते हुए शाह ने यह भी कहा की प्रियंका गांधी पिकनिक मनाने आई हैं। 70 साल तक कुछ नहीं किया और अब कह रहे हैं कि चारधाम चार काम। मैं प्रियंका गांधी से कहना चाहता हूं कि आप अपने परिवार की चौथी पीढ़ी हैं। प्रदेश के लिए चार विकास कार्य भी कर लेते तो आज हमें कुछ नहीं करना पड़ता। इस देश में कोई गांव या जिला नहीं है जहां से लोग चार धाम नहीं गए हैं। कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि उत्तराखण्ड एक स्वतंत्र राज्य बने। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि कोरोना का देखते हुए वैक्सीन अवश्य लगाएं और कोविड नियमों का पालन करें।

यह भी पढ़ें - प्रियंका गांधी ने देवभूमि में भरी चुनावी हुंकार, मोदी सरकार पर साधा निशाना 

Comments