Uttarnari header

uttarnari

सेल्‍फी लेने के दौरान गंगनहर में डूबे दो युवकों के शव बरामद

उत्तर नारी डेस्क

आजकल सेल्फी लेना आम बात है, लोग सेल्फी लेने के इतने दीवाने हो गए हैं कि वो न मौका देखते हैं और न जगह। लेकिन कभी-कभी इस तरह की हरकत जान पर बन आती है। ऐसा ही एक मामला और सामने आया है। जहां बीती 8 फरवरी की सुबह सोलानी पार्क स्थित गंगनहर किनारे कुछ युवक सेल्फी खींच रहे थे। तभी एक युवक का पैर फिसल गया और वह गंगनहर में जा गिरा, जिसे बचाने के लिए अन्य दो युवक भी नहर में कूद पड़े। तभी पानी के तेज बहाव में तीनों युवक डूबने लगे। इसी दौरान सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले रुड़की कोतवाली में तैनात कॉन्स्टेबल रघुवीर सिंह ने रोहित आहूजा को बचा लिया, जबकि दो अन्य युवक मोहित आहूजा व मोहित सचदेवा निवासी सहारनपुर पानी के तेज बहाव में बह गए। जिनकी तलाश कोतवाली पुलिस व एसडीआरएफ की टीम कर रही थी। आज बुधवार को उन दो युवकों के शव बरामद कर लिए है। एक शव आसफनगर झाल के पास मिला है, जबकि दूसरा लिब्बरहेड़ी गांव के पास मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। 

पुलिस के मुताबिक, उत्‍तर प्रदेश राज्‍य के सहारनपुर के अम्बाला रोड स्थित सुभाष नगर निवासी दो भाई रोहित, मोहित आहूजा अपने दोस्त मोहित सचदेवा निवासी सुभाषनगर के साथ सात फरवरी को घर से घूमने के लिए निकले थे। तीनों आठ फरवरी की अलसुबह रुड़की में सोलानी पार्क के समीप गंगनहर पर घूम रहे थे। इसके बाद तीनों यहां पर सेल्फी लेने लगे, तभी उनमें से एक का पैर फिसल गया था। जिसे बचाने के लिए दो युवक भी नहर में कूद पड़े थे। जिन्हें एसडीआरएफ की टीम तभी से तलाश कर रही थी। 

यह भी पढ़ें - पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट के नाम पर फर्जीवाड़ा, मुकदमा दर्ज 

Comments