Uttarnari header

uttarnari

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर कार खाई में गिरी, 2 की मौत

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आये दिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। जहां पहले आज टनकपुर-चम्पावत हाईवे से जुड़ी सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर बीते सोमवार रात को एक शादी में शामिल होकर घर लौट रहे लोगों से भरी मैक्स खाई में गिर गई। जिस में 14 लोगों की मौत हो गई। तो वहीं आज सुबह कोटद्वार क्षेत्र से स्कूल जा रहे शिक्षकों की कार अनियंत्रित होकर फ़तेहपुर बैंड के पास गहरी खाई में गिर गई। जिसमें सवार 5 शिक्षकों में से 3 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो शिक्षक गंभीर रूप से घायल हैं। 

तो वहीं, अब ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना मुनिकीरेती के अंतर्गत ब्रह्मपुरी के समीप एक अल्टो कार खाई में गिर गयी। जिसमें दो लोगों की मौत जबकि दो लोग घायल हुए हैं। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। 

हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया। हालांकि, तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी। अन्य घायलों को खाई से निकालकर राजकीय चिकित्सालय भेजा गया। बताया जा रहा है कि हादसा मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे उस वक्त हुआ, जब आल्टो कार श्रीनगर की ओर से ऋषिकेश आ रही थी। 

यह भी पढ़ें - कुत्‍ते ने निभाया वफादारी का फर्ज, भालू से भि‍ड़ बचाई मालिक की जान

Comments