उत्तर नारी डेस्क
बीते सोमवार को उत्तराखण्ड की 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं। अगले दिन सुबह सभी कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पूरी कर अपने घर की तरफ रवाना हुए। वहीं पौड़ी से चुनाव ड्यूटी कर आज सुबह लौट रहे चुनाव कर्मिकों की कार 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह वाहन निजी बताया जा रहा है, जिसमें चार लोग सवार थे। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
इस संबंध में पौड़ी के डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा.विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि श्रीनगर विधानसभा में चुनाव ड्यूटी में लगे चार कर्मचारी अपना काम निपटाकर मंगलवार की सुबह अपने घर देहरादून जा रहे थे। खोलाचौंरी के समीप भटकोट में इन कर्मचारियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया कि कार दुर्घटनाग्रस्त होने से कर्मचारी रणवीर नेगी (50) निवासी भानियावाला देहरादून की मौके पर मृत्यु हो गई, जबकि जय सिंह (54) निवासी सुमन बिहार बापूग्राम ऋषिकेश, सुरेंद्र रावत (54) निवासी हाथीबड़कला देहरादून और नरेंद्र गुसाईं (45) निवासी विकासनगर देहरादून गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय पौड़ी पहुंचाया गया। जिसमें से 2 कर्मचारियों को उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया जबकि 1 कर्मचारी का जिला अस्पताल में ही उपचार चल रहा है। बताया कि मृत कर्मचारी का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल कर्मचारियों का हालचाल जाना।
यह भी पढ़ें - रोजगार : 12वीं पास युवाओं के लिए खुशख़बरी, उत्तराखण्ड पुलिस में निकली भर्ती