उत्तर नारी डेस्क
फिल्मस्टार अक्षय कुमार अपनी आने वाले फिल्म की शूटिंग के लिए इन दिन पहाड़ों की रानी मसूरी पहुंचे हैं। उनके साथ फिल्म में लीड रोल में अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह हैं। उन्होंने मसूरी के बारलोगंज सहित कई अन्य लोकेशन में शूटिंग की। इसके साथ ही अक्षय कुमार ने बीती सात फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की थी। तो वहीं, अब अक्षय कुमार गुरुवार को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों के साथ वॉलीबॉल मैच खेलने पहुंचे है।
जहां अक्षय ने सीमाद्वार आईटीबीपी परिसर में आईटीबीपी के महानिदेशक संजय अरोरा और बल के जवानों से मुलाकात की और परिवार के सदस्यों और बच्चों से बातचीत की।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : बेस अस्पताल से रेफर गर्भवती महिला की मौत, चिकित्सक पर लगाए गंभीर आरोप
साथ ही अक्षय कुमार ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आइटीबीपी) के सीमाद्वार स्थित परिसर में बनाए गए विश्वस्तरीय सिंथेटक वालीबाल ग्राउंड का उद्घाटन भी किया और जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए उन्होंने हिमवीरों के साथ वालीबाल मैच भी खेला। केंद्रीय विद्यालय आइटीबीपी के छात्रों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
वहीं फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के अद्र्ध सैनिक बलों के जवानों व उनके स्वजन के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों पर भी उन्होंने प्रकाश डाला। अक्षय ने भारतीय सेना व अद्र्ध सैनिक बलों की कर्तव्य परायणता और देश रक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सेना व अद्र्ध सैनिक बलों के जवान व उनके स्वजन से उनका विशेष लगाव रहा है। शारीरिक दक्षता पर भी उन्होंने विस्तार से बात की और जवानों को कई टिप्स भी दिए।
बता दें, इससे पहले भी अभिनेता अक्षय कुमार कई मौके पर देश के जवानों से मिलते रहे हैं। साल 2017 में 'जॉली एलएलबी 2' की शूटिंग के दौरान हिमाचल प्रदेश में आईटीबीपी कर्मियों के साथ वह वॉलीबॉल मैच खेलते नजर आए थे। वहीं अक्षय कर्तव्य के दौरान वीरगति प्राप्त करने वाले केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों के परिवारों को वित्तीय सहायता के लिए गृह मंत्रालय के लिए ‘भारत के वीर’ ऑनलाइन पोर्टल की अवधारणा और प्रचार में लगातार सक्रिय रहे हैं।
यह भी पढ़ें - मारपीट से तंग आकर पत्नी ने पति का निजी अंग काटकर उतारा मौत के घाट