Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : इन 4 केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर निकली भर्ती

उत्तर नारी डेस्क  

केंद्रीय विद्यालय देहरादून में टीचिंग की नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें केंद्रीय विद्यालय देहरादून ने पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी के पदों पर भर्ती निकली है। यह भर्ती शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए हो रही है। जिसके लिए केंद्रीय विद्यालयों द्वारा विभिन्न टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए संयुक्त रूप से विज्ञापन आज, 22 फरवरी 2022 को जारी किया गया है। विज्ञापन के अनुसार केंद्रीय विद्यालय संख्या 1, केंद्रीय विद्यालय संख्या 2, केंद्रीय विद्यालय बीरपुर और केंद्रीय विद्यालय अपर कैंप में विभिन्न विषयों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी), प्राइमरी टीचर (पीआरटी) और अन्य पदों पर शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन केंद्रीय विद्यालयों द्वारा 14 मार्च से 16 मार्च तक आयोजित किए जाने वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। हालांकि, उम्मीदवारों की अधिक संख्या होने पर लिखित परीक्षा भी आयोजित की जा सकती है। 

वहीं आप इस भर्ती के लिए आवेदन ईमेल के जरिए 10 मार्च 2022 तक करना है। आवेदन फॉर्म का प्रारूप केंद्रीय विद्यालय देहरादून की वेबसाइट dehraduncantt.kvs.ac.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। 

नोटिस में कहा गया है कि वॉक इन इंटरव्यू में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ मूल प्रमाण पत्र और उसकी अटेस्टेड फोटो कॉपी के साथ आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट भी लेकर उपस्थित होना होगा। नोटिस में कहा गया है कि यदि अधिक संख्या में आवेदन होते हैं तो स्क्रीनिंग टेस्ट का भी आयोजन किया जा सकता है। 

केंद्रीय विद्यालय देहरादून की ओर से वैकेंसी

पीजीटी- फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित, अकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, बायोलॉजी, हिंदी, कंप्यूटर साइंस, इतिहास, भूगोल, पॉलिटिकल साइंस

टीजीटी- सोशल स्टडीज, साइंस, हिंदी, इंग्लिश, गणित

योग शिक्षक

कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर

डॉक्टर, नर्स, काउंसलर

पीआरटी

यह भी पढ़ें - पति-पत्नी कर रहे थे नशे का धंधा, पुलिस ने किया गिरफ्तार 


Comments