उत्तर नारी डेस्क
मसूरी से एक बड़ी ख़बर सामने आयी है। जहां एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। घटना की ख़बर सुनकर घर में परिजनों में कोहराम मचा है। बताया जा रहा है कि मसूरी में हाथीपांव पार्क एस्टेट स्थित जार्ज एवरेस्ट में युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या की गई है। जहां उसका शव शुक्रवार को जार्ज एवरेस्ट हाउस के पास जंगल में मिला। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
इस संबंध में सीओ मसूरी पल्लवी त्यागी ने बताया कि जौनसार के जखनोग लखवाड़ गांव निवासी सुनील जार्ज एवरेस्ट में फूड वैन चलाता था। रात में वह जंगल के बीच बनी एक झोपड़ी में सोता था। गुरुवार रात से वह लापता था। शुक्रवार दोपहर किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि जार्ज एवरेस्ट हाउस के निकट जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। जिसकी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक का गला काटा गया है। हत्या की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं शव के पास एक मोबाइल बरामद हुआ, जो मृतक का बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी चीजें स्पष्ट होंगी। उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें सुनील की पत्नी अपने बच्चों के साथ विकासनगर में किराये पर रहती है, जबकि उसके माता-पिता गांव में रहते हैं। युवक जार्ज एवरेस्ट में फूड वैन चलाता था।
यह भी पढ़ें - यूक्रेन में जंग के बीच फंसे कोटद्वार के 10 और श्रीनगर के 2 छात्र