Uttarnari header

uttarnari

कोहरे के चलते बाइक बिजली पोल से टकराई, हुई मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड कड़ाके की ठंड की चपेट में है। कोहरे का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हाइवे को कोहरे की चादर अपने आगोश में समेट रही है। जिस कारण अब हादसे भी शुरू हो चुके है। बता दें कि मंगलवार रात को लगभग 11ः30 बजे हाईवे पर ध्यानी पेट्रोल पंप के समीप घने कोहरे के कारण एक बाइक बिजली के पोल से जा टकराई। इस दौरान बाइक में सवार इंजीनियर की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीय राजे सिंह रावत पुत्र सत्येंद्र सिंह रावत एमएस नेगी पीपली धुमाकोट पौड़ी गढ़वाल तथा हाल मानसरोवर काॅलोनी पीरुमदारा रामनगर का रहने वाला था। वह एसोसिएट नामक फर्म में साइट इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि बीती मंगलवार रात बाइक पर सवार होकर राजे सिंह रावत अपने ताऊ के घर से अपने घर लौट रहा था। तभी रात को करीब 11ः30 बजे हाईवे पर ध्यानी पेट्रोल पंप के सामने घने कोहरा होने के कारण उसकी बाइक बिजली के पोल से जा टकराई। इस सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए तुरंत काशीपुर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें - रोजगार : बेरोजगार युवाओं के लिए खुशख़बरी, भारतीय तटरक्षक बल में निकली भर्तियां, देखें डिटेल्स 

Comments