उत्तर नारी डेस्क
विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ वक्त ही शेष बचा हैं। आने वाले 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। जिसके लिए अब भारत निर्वाचन आयोग ने भी पूरी तैयारी कर ली है और पांच राज्यों के विधासनभा चुनाव को लेकर 15 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है।
बता दें भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी राम मोहन मिश्रा को स्पेशल जनरल ऑब्जर्वर, सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी अनिल कुमार शर्मा को स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर और पूर्व आईआरएस (आईटी) मधु महाजन को स्पेशल व्यय पर्यवेक्षक बनाया है। इन पर्यवेक्षक का काम उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव 2022 में सभी तरह की गतिविधियों पर नजर रखना है। इन पर्यवेक्षकों को जो भी खुफिया जानकारी मिलती है, उसे पुख्ता कर उस पर कार्रवाई करना है। इसके साथ ही वोटरों की जो शिकायतें होंगी, उनको रिसीव करेंगे।
यह भी पढ़ें - पुलिस ने लौटाए 1 लाख से अधिक के मोबाइल फोन, लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान