उत्तर नारी डेस्क
हाईवे पेट्रोल के कार्य
हाईवे पेट्रोल कार राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गो में पेट्रोलिंग करेंगी, डायल 112 से प्राप्त सूचना पर फर्स्ट रिस्पोन्डर के रूप में 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी, किसी भी प्रकार की कोई वाहन दुर्घटना, आपदा, अपराध तथा अन्य आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित कार्यवाही करेगी, यातायात के नियमो का उल्लंघन करने वालो/ ट्रैफिक जाम लगाने की स्थित में त्वरित वैधानिक कार्यवाही करेगी।
हाईवे पेट्रोल के मार्गों का विवरण:-
1:- हाईवे पेट्रोल प्रथम:- नन्दप्रयाग-लंगासू-कर्णप्रयाग-गौचर मार्ग
2:- हाईवे पेट्रोल द्वितीय:- थराली-कर्णप्रयाग-आदिबद्री-गैरसैंण मार्ग
3:- हाईवे ट्रैफिक तृतीय:- नन्दप्रयाग-चमोली-गोपेश्वर-मंडल-घिंघराण मार्ग
4:- हाईवे ट्रैफिक चतुर्थ:- चमोली-पीपलकोटी-जोशीमठ-मारवाडी मार्ग
इसके अतिरिक्त आकस्मिक परिस्थितियों में उक्त पेट्रोल स्कोर्पियो जनपद के लिंक मार्ग या अन्य जगह पर भी त्वरित कार्यवाही करते हुए जनता के व्यक्तियों की सहायता करेंगे।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : कॉम्पलेक्स से सरिया चोरी करते हुये एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार