Uttarnari header

uttarnari

जंगल घास लेने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला, घायल

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणों पर हमले की दुखद समाचार सुनने को मिल रही है। ऐसी ही एक खबर अल्मोड़ा जिले के चनौदा क्षेत्र से आ रही है। जहां शैल गांव में जंगल में घास लेने गई एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया है। जिससे महिला लहूलुहान हो गई। वहीं, मौके पर मौजूद अन्य महिलाओं द्वारा शोर मचाने पर वहां से गुलदार भाग गया। जिसके बाद आनन-फानन में ग्रामीण घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां महिला का इलाज जारी है। 


मिली जानकारी के अनुसार, बीती गुरुवार की सुबह शैल गांव की महिलाएं पिरूल के लिए बुगाड़ के जंगल में गई थीं। तभी गुलदार ने अचानक 25 वर्षीय नीमा भाकुनी पत्नी राजेंद्र सिंह भाकुनी पर  हमला कर दिया। इस दौरान नीमा के सिर, चेहरे और पीठ पर कई घाव आए है। गनीमत रही की अन्य मौजूद महिलाओं ने जोर-जोर से शोर मचाकर उसे वहां से भगा दिया। वहां से भाग गुलदार जंगल की ओर चला गया। जिसके बाद महिलाएं घायल नीमा को गांव लेकर आये। जहां से ग्रामीण उसे इलाज के लिए राजकीय अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर ले गए। डॉक्टरों ने बताया कि घायल महिला के सिर, चेहरे और पीठ पर गुलदार के नाखून के निशान हैं। फिलहाल, महिला खतरे से बाहर है, जिसके चलते डॉक्टरों ने महिला को घर भेज दिया है। वहीं, गुलदार के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़ें - ट्रेन की चपेट में आने से युवती की दर्दनाक मौत


Comments