Uttarnari header

uttarnari

चारा लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया अपना निवाला, क्षेत्र में दहशत का माहौल

उत्तर नारी डेस्क

पहाड़ में आए दिन गुलदार के हमलों की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, ताज़ा मामला चम्पावत जिला मुख्यालय से करीब दस किमी चम्पावत रेंज के रिख्वाड़ी से है। जहां सोमवार दोपहर को चारा लेने गई नघान गांव की एक महिला पर तेंदुए ने हमला कर उसे अपना निवाला बना लिया है। बताया जा रहा है कि दोपहर एक बजे करीब घात लगाकर बैठे तेंदुए ने चंद्रादेवी पर हमला बोल दिया था। उनके साथ उस वक्त गांव की ही दिव्यांग नंदा देवी पत्नी कमल बिनवाल के साथ चारा लेने जंगल गई हुई थी। इस घटना से घबराई नंदी देवी शोर मचाते हुए घर की ओर भागी और उसने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। जिस पर मौके पर स्थानीय ग्रामीण पहुंचे। वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में डर का माहौल है और जल्द से जल्द उन्होंने गुलदार को पकड़ने की मांग की है। 

बता दें मुख्यालय से करीब दस किमी दूर नघान गांव निवासी महिला चंद्रा जोशी (26) वर्षीय है। 

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : इन विधानसभा से 5 प्रत्याशियों ने लिए नाम वापस

Comments