Uttarnari header

uttarnari

दो स्कूटी की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत, तीन घायल

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आये दिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। वहीं अब मामला नैनीताल शहर के माल रोड से है। जहां बीती देर रात क्लासिक होटल के समीप दो स्कूटीकी आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गयी है। जिसमे तीन युवक चोटिल हो गए। जिनको पुलिस और राहगीरों द्वारा बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से एक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

जानकारी अनुसार हरिनगर निवासी आकाश पुत्र विशन राम बुधवार रात करीब 11:30 बजे अपनी स्कूटी संख्या यूके04-पी- 4562 से मल्लीताल से तल्लीताल की ओर आ रहा था। इस दौरान हरिनगर निवासी राहुल भी उसके साथ बैठा था। वह माल रोड में क्लासिक होटल के समीप पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से अचानक एक स्कूटी संख्या यूके04-एई-7933 उनके सामने आ गयी। जिससे दोनों स्कूटी में भिड़ंत हो गयी। हादसे में आकाश, राहुल के साथ ही दूसरी स्कूटी में सवार तल्लीताल निवासी अनूप सिंह रजवार चोटिल हो गए।

हादसे की सूचना मिलने के बाद कोतवाली एसआई हरीश सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 के माध्यम से बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में आकाश और अनूप को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि राहुल के सिर में गंभीर चोटें होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हरीश सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। दूसरे स्कूटी चालक बेलुआखान निवासी दीपक बोरा की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें - मारपीट से तंग आकर पत्नी ने पति का निजी अंग काटकर उतारा मौत के घाट

Comments