Uttarnari header

uttarnari

पति पत्नी ने खाया जहर, एक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर नारी डेस्क

रुड़की : सोलानीपुरम कालोनी से आत्महत्या का एक मामला सामने आया है। जहां एक चिकित्सक और उनकी पत्नी ने संदिग्ध हालात में जहर खा लिया है। जहां अस्पताल में चिकित्सक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि उनकी पत्नी का उपचार चल रहा है। फ़िलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार दोनों पति पत्नी ने अपनी मर्जी से जान देने की बात कही है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। बता दें सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के सोलानीपुरम निवासी 70 वर्षीय डा. सुरेश कुमार का शहर के गणेशपुर में नर्सिंग होम है। सुरेश कुमार की बेटी शादी के बाद से अमेरिका में रहती है और अविवाहित बेटा वैभव उनके साथ ही रहता है। रविवार की सुबह वैभव मार्निंग वाक पर चला गया। कुछ देर बाद वह वापस आया तो उसने देखा कि उसके माता-पिता के कमरे का गेट बंद है। उसने अपने दोनों को उठाने के लिए काफी देर तक दरवाजा खटखटाया। लेकिन, कोई जवाब नहीं मिला। किसी अनहोनी की आशंका के चलते वैभव ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। 

जिसकी सूचना मिलने पर कोतवाली के उप निरीक्षक अनिल कुमार बिंजोला मौके पर पहुंचे और काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया। पुलिस कमरे के अदंर पहुंची तो सुरेश कुमार और उनकी पत्नी 65 वर्षीय सुमन बेड पर अचेत हालत में पड़े हुए थे। दोनों को रुड़की के एक अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने सुरेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनकी पत्नी की हालत गंभीर है। जिनका उपचार चल रहा है। 

वहीं पुलिस को जहर खाने के पीछे की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है। प्राम्भिक दृष्ट्या घटना के पीछे गृह क्लेश को माना जा रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच पड़ताल के बाद ही घटना के पीछे की वजह सामने आ सकेगी।

यह भी पढ़ें - स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर उत्तराखण्ड में 2 दिन का राजकीय शोक घोषित 


Comments