उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के चमोली जिले में दोपहर 2 बजकर 24 मिनट भूकंप के झटके महसूस किए गये हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई है। हालांकि जानमाल के किसी नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप का झटका महसूस करने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। पहाड़ों में भूकंप आना आम बात है।
बता दें कि रिक्टर स्केल पर 7.0 या उससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप को सामान्य से कहीं अधिक खतरनाक माना जाता है। इसी पैमाने पर 2.0 या इससे कम तीव्रता वाला भूकंप सूक्ष्म भूकंप कहलाता है। जोकि सामान्यतः महसूस नहीं होते। ऐसे में 4.1 की तीव्रता वाले भूकंप घरों और अन्य रचनाओं को क्षतिग्रस्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - मारपीट से तंग आकर पत्नी ने पति का निजी अंग काटकर उतारा मौत के घाट