Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : सार्वजनिक स्थान पर सट्टा लगाते हुए 01 अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल, यशवन्त सिंह चौहान द्वारा जनपद में जुआ/सट्टे की खाईबाड़ी लगाने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत देखरेख शान्ति/कानून व्यवस्था संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति इन्द्रीश को रू0 8,830/- व 01 सट्टा डायरी के साथ स्कूल गेट नम्बर- 03 लकड़ी पड़ाव, कोटद्वार के पास जुआ का सट्टा लगाते हुये गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-59/2022, धारा-13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। जनपद में जुआ/सट्टे की खाईबाड़ी लगाने वालो के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है।

नाम पता अभियुक्तः-

1. इन्द्रीश पुत्र रशीद, निवासी स्कूल गेट नम्बर- 03 लकड़ी पड़ाव, कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल।

पंजीकृत अभियोगः-

1. मु0अ0सं0-59/2022, धारा-13 जुआ अधिनियम

बरामद मालः-

1. 8,830/- रु0 व 01 सट्टा पर्ची, पैन व एक गत्ता।

पुलिस टीमः-

1. आरक्षी 425 ना0पु0 चन्द्रपाल

2.आरक्षी 150 ना0पु0 संतोष कुमार

यह भी पढ़ें - AHTU कोटद्वार ने अटल उत्कृष्ठ राजकीय इण्टर कॉलेज कलालघाटी में छात्र- छात्राओं को किया जागरूक

Comments