उत्तर नारी डेस्क
चोरों के हौंसले बुलंद नजर आ रहें हैं। आये दिन चोरी के घटनाएं सामने आ रही है। इस बार तो चोरों ने आस्था और विश्वास के प्रतीक देवी देवताओं के मंदिर को भी नहीं बख्शा है। आपको बता दें कि अब चोर भगवान के घर को भी निशाना बना रहे हैं। इसी क्रम में अब कोटद्वार के शिवपुर-मानपुर चौराहे से एक ख़बर सामने आ रही है। जहां चोरों ने शिवपुर-मानपुर चौराहे पर स्थापित शिव शक्ति मंदिर से एक दानपात्र चुरा लिया है जबकि एक दानपात्र को तोड़कर उसमें रखी नकदी भी चुरा ली है।
इस संबंध में शिव शक्ति मंदिर समिति की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि तीन फरवरी को दोपहर तीन बजे मंदिर गया तो मंदिर का दानपात्र गायब मिला। उन्होंने आसपास दानपात्र की खोज की, लेकिन वह नहीं मिला। मंदिर में रखा दूसरा दानपात्र भी टूटा मिला। उन्होंने पुलिस से चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। उधर, एसएसआई जगमोहन रौतेला ने बताया कि शिवपुर के मंदिर से दानपात्र चोरी होने के मामले में जांच की जा रही है। शीघ्र दानपात्र चोरी करने वाले अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : AAP जिलाध्यक्ष संतोष कबड़वाल ने दिया इस्तीफा, पार्टी पर लगाए ये गंभीर आरोप