Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : व्यापारी ने जहर खाकर की आत्महत्या

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार के नजीबाबाद रोड़ में उस समय कोहराम मच गया जब एक व्यापारी ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नजीबाबाद रोड़ निवासी उक्त व्यवसाई ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर दी। वहीं मृतक की और से कोई आत्यहत्या को लिखा पत्र नही मिला है, पुलिस ने मृतक का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान नजीबाबाद रोड़ देवीनगर निवासी मनोज कुमार के रूप में हुई है।


Comments