उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड भारतीय जनता पार्टी में उस समय हड़कंप मच गया जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार अपने कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की। शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा, ‘‘मैंने अपनी आरटी-पीसीआर जांच करायी है जिसमें मैं संक्रमित पाया गया हूं। मुझ में संक्रमण के सामान्य लक्षण हैं। कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए मैंने स्वयं को पृथकवास में कर लिया है। आगामी सभी कार्य मैं ऑनलाइन माध्यम से करुंगा। मैं कल संत शिरोमणि रविदास जयंती के कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से शामिल रहूंगा।’’
आपको बता दें, बीती दिनों उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक के रूप में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तराखण्ड आये थे और कई दिनों से लगातार रैलियां कर रहे थे। शिवराज सिंह चौहान प्रचार करने पौड़ी के श्रीनगर भी गए थे और तमाम भाजपा के पदाधिकारियों समेत कार्यकर्ताओं से मिले थे। इसी के साथ वो उधम सिंह नगर की काशीपुर और बाजपुर विधानसभा में भी गए थे। साथ ही लोहाघाट विधानसभा में भी उन्होंने जनसभा की थी और प्रत्याशी के लिए वोट मांगा था। वहीं, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब उत्तराखण्ड भाजपा में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें - रोजगार : 12वीं पास युवाओं के लिए खुशख़बरी, उत्तराखण्ड पुलिस में निकली भर्ती