उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में टनकपुर-चम्पावत हाईवे से जुड़ी सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर सोमवार रात को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर लौट रहे लोगों से भरी मैक्स खाई में गिर गई। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त मैक्स में 16 लोग सवार थे। गंभीर रूप से घायल चालक तथा एक अन्य व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया गया है कि यह भीषण सड़क हादसा बुडम क्षेत्र से लगभग तीन किलोमीटर आगे घटित हुई है। हादसे के बाद शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं जिससे उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। अभी तक घायल दो लोगों की पहचान हो पाई है। इनमें से प्रकाश राम (28) पुत्र हरीश राम, निवासी साल विकास खंड पाटी एवं त्रिलोक राम (42) पुत्र टीका राम, निवासी डाडा ककनई शामिल हैं। प्रकाश राम चालक है।
यह भी पढ़ें - चोरों के निशाने पर मंदिर, ताला तोड़कर चोर ले उड़े चांदी का छत्र, तांबे का नाग और दान पत्र