उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड को न जाने किसकी नजर लग गई है। आये दिन बच्चियों, लड़कियों और महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। लगातार हो रही इन वारदातों से बच्चियों, लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चुनौती खड़ी हो गई है। देवभूमि की शांत वादियां बच्चियों, लड़कियों और महिलाओं पर होने वाले यौन अपराधों से कराह रही हैं। वहीं, हरिद्वार जिले से एक और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहाँ कोतवाली क्षेत्र में एक युवती ने युवक पर घर में घुसकर दुष्कर्म दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के शोर मचाने पर अलग कमरे में सोये परिजनों ने युवक को मौके पर ही पकड़ लिया और जमकर धुनाई की। इसके बाद परिजनों ने युवक को पुलिस को सौंप दिया।
बता दें, कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले को लेकर तहरीर मिली है और जांच जारी है। वहीं, पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि रात को पड़ोस में रहने वाला एक युवक अपने एक साथी के साथ दीवार फांद कर उनके घर में घुस गया और अपने कमरे में सो रही उनकी बेटी को तमंचा दिखाकर डरने लगा और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बेटी के शोर मचाने पर परिजन जाग गए और आरोपी को मौके पर पकड़ उसकी जमकर धुनाई की। जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि इस घटना के बाद युवक के परिजन लाठी-डंडे लेकर उनके घर में घुस आए और गाली गलौज करते हुए उन लोगों के साथ मारपीट की।
यह भी पढ़ें - शादी का नाटक कर बनाया शारीरिक संबंध, प्रेग्नेंट हुई तो गर्भपात करा हुआ फरार