Uttarnari header

uttarnari

युवक को कनाडा में नौकरी देने का झांसा देकर थमाया दुबई का वीजा, ठगे लाखों रूपये

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहें है। आये दिन ठगी और डाटा चोरी से लेकर अन्य कई तरह की खबरें सुनने और पढ़ने को मिलती हैं। वहीं अब खबर देहरादून से है। जहां कनाडा में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक आरोपित ने युवक को दुबई भेज दिया और छह लाख रुपये भी हड़प लिए। जिस पर अब राजपुर थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी तहरीर में बंजारावाला निवासी सुरेंद्र सिंह गुसाईं ने बताया कि वर्ष 2020 में उनकी मुलाकात शिवम विहार जाखन निवासी प्रशांत गुरुंग से हुई थी। प्रशांत ने उन्हें बताया कि वह युवकों को विदेश में नौकरी दिलवाता है।

सुरेंद्र सिंह ने अपने बेटे पंकज सिंह की कनाडा के किसी होटल में नौकरी लगवाने को कहा। इसके लिए आरोपित ने छह लाख की डिमांड की। जनवरी 2020 में उन्होंने अपने बेटे पंकज के दस्तावेज और छह लाख रुपये प्रशांत को दिए। कुछ दिन बाद प्रशांत ने पंकज को दुबई का टूरिस्ट वीजा थमा दिया और कहा कि इस वीजा के जरिये वह दुबई से कनाडा जा सकता है। पंकज ने दुबई पहुंचने के बाद अपने स्वजन को फोन पर बताया कि उसे कनाडा की जगह दुबई का टूरिस्ट वीजा दिया गया है। जिस कारण वह नौकरी के लिए कनाडा नहीं जा पा रहा है। स्वजन ने बताया कि उनका बेटा दुबई में फंस गया है। अब पंकज के सभी फोन नंबर बंद आ रहे हैं। थानाध्यक्ष राजपुर मोहन सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें - 9 फरवरी से लापता था युवक, गंगा में मिला शव 

Comments