Uttarnari header

uttarnari

समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन

उत्तर नारी डेस्क 

रुद्रपुर : ब्लाक संसाधन केन्द्र रुद्रपुर में समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सा विभाग, समाज कल्याण विभाग, अनमोल फाउंडेशन एवं विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों ने प्रतिभाग किय उप शिक्षा अधिकारी डॉ .गुंजन अमरोही  द्वारा समस्त विभागों एवं उपस्थित अभिभावकों का स्वागत किया गया एवं शिक्षा विभाग द्वारा दी जा रही दिव्यांग बच्चों से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया। चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधि डॉ० हितेश एवं डॉ कामरान मलिक के द्वारा उपस्थित अभिभावकों को बच्चों से सम्बन्धित दिव्यांगता के विषय में जानकारी दी गई। समाज कल्याण विभाग के प्रतिनिधि द्वारा बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं बस पास बनाये जाने की प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। समग्र शिक्षा के जिला समन्वयक  आलोक मिश्रा द्वारा दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य एवं उनको मिलने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।

डॉ गुंजन अमरोही उप शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों हेतु मास्क, सैनेटाइजर, एकटिविटी बुक एवं कापी शैट उपहार स्वरूप देकर समस्त आंगतुकों को शिविर में प्रतिभाग  करने वाले कर्मचारियों का धन्यवाद किया। उक्त कार्यक्रम में सोनी यादव, राम शरण, प्यारे लाल, राजेश बलूनी, पुष्पा पाठक, सुमन व्यास, रीता राय, खुर्शीद जहां, ममता, किरन शर्मा ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें - तमंचा दिखाकर लूट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार


Comments