Uttarnari header

uttarnari

NEET परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रेरणा ने बढ़ाया देवभूमि का मान

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की बेटियां परिवार हों या समाज या फ़िर देश के लिए अच्छी नौकरी पाकर फतेह हासिल करना वह हर जगह अपनी मेहनत से कीर्तिमान रचती है। तो वहीं, अपनी मेहनत के दम पर आने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनती है। इसी का एक नया उदाहरण है पिथौरागढ़ की बेटी प्रेरणा का। जिन्होंने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर का नाम रोशन किया है। प्रेरणा की इस उपलब्धि से परिजनों और ग्रामीणों में खुशी की लहर है। 

बता दें प्रेरणा पिथौरागढ़ जिले के कुमौड़ की रहने वाली है। उनके पिता नरेश कुमार लोहाघाट पुलिस विभाग में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर तैनात है, जबकि माता गीता देवी शिक्षा विभाग में तैनात है। वहीं, प्रेरणा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। प्रेरणा अब अल्मोड़ा से एमबीबीएस की डिग्री हासिल करेगी। वहीं, उन्होंने बताया कि वह पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ सुविधाओं को बढ़ाने में अपना पूरा योगदान देंगी, जिससे ग्रामीण लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधा का लाभ मिल सके। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : बेस अस्पताल से रेफर गर्भवती महिला की मौत, चिकित्सक पर लगाए गंभीर आरोप


Comments