Uttarnari header

uttarnari

आज उत्तराखण्ड आ रहे राहुल गांधी, किसानों से करेंगे संवाद

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक है। जहां 14 फरवरी को प्रदेश में मतदान होना है। तो वहीं 10 मार्च को मतगणना होगी। ऐसे में बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय नेताओं ने प्रचार-प्रसार के लिए उत्तराखण्ड का रुख करना शुरू कर दिया है। जहां पहले कांग्रेस की प्रियंका गांधी प्रचार-प्रसार के लिए उत्तराखण्ड पहुंची थी। तो वहीं अब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए आज उत्तराखण्ड पहुंच रहे हैं। जहां वह गढ़वाल और कुमाऊं दोनों ही जगहों पर प्रचार करते हुए दिखाई देंगे। साथ ही उनकी बैठक का भी 70 विधानसभा क्षेत्रों में सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। कांग्रेस से मिले कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी हरिद्वार में गंगा आरती में भी हिस्सा लेंगे और वर्चुअल माध्यम से लोगों से भी जुड़ेंगे। इस दौरान वे बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों पर भी सवाल खड़े करेंगे और राज्य में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे। 

बता दें राहुल गांधी सुबह सबसे पहले किसानों से चर्चा करेंगे। कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी शिल्पी अरोड़ा ने बताया कि राहुल गांधी के किच्छा दौरे को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है। खासतौर से क्षेत्र में किसानों का प्रभाव है और राहुल गांधी का किसानों के प्रति विशेष लगाव है। ऐसे में किसानों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। उसके बाद लगभग 3 बजे हरिद्वार नेहरू युवा केंद्र में वर्चुअल रैली को भी राहुल गांधी संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें - आज फिर भूकंप के झटकों से हिला उत्तराखण्ड, दहशत में लोग


Comments