उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड भाजपा के लिए हरिद्वार जिले से दुखद खबर है। खबर है कि नैनीताल भाजपा नगर मंडल के उपाध्यक्ष की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि साथी घायल हो गया। खबर मिलते ही पार्टी में शोक की लहर छा गई। साथ ही परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल के रहने वाले 27 वर्षीय आशीष कटियार अपने साथी ललित के साथ सोमवार को परिवार के किसी बीमार सदस्य के लिए दवा लेने के लिए स्कूटी से रामपुर गया था। वहीं, जब वह बीती रात को दवा लेकर वापस लौट रहे थे तभी घने कोहरे के कारण अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। जिससे आशीष की मौके पर ही मौत हो गई और साथी घायल हो गया। वहीं, इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वजनों को सूचना देने के साथ घायल को रामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं नामित सभासद राहुल पुजारी सहित अन्य स्थानीय लोग रात्रि में ही दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हुए। आशीष के शव को नैनीताल लाया जा रहा है।
आशीष कटियार एक ऊर्जावान युवा थे और भाजपा के लिए कार्यरत थे। कुछ साल पहले ही उनका विवाह हुआ था और उनका 4 वर्ष का पुत्र है। जिसके सिर के ऊपर से पिता का साया उठ गया है। उनके असामयिक निधन से जहां एक ओर पूरे पार्टी में शोक की लहर छा गई है तो वहीं दूसरी और उनके घर परिवार में भी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है। उनके निधन की सूचना पर शहर के वाल्मीकि समुदाय शोक में डूब गया।
यह भी पढ़ें - चंपावत : कमरे में घुसकर बंदर उठा ले गया 3 माह का मासूम बच्चा, मौत