Uttarnari header

uttarnari

दो पक्षों में जमकर चलें लाठी-डंडे, गर्भवती समेत कई लोग घायल, जानें पूरा मामला

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के उधमसिंह नगर के बाजपुर क्षेत्र से एक खबर सामने आई है। जहां 31 जनवरी की मध्य रात्रि दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले है। जिसमे गर्भवती समेत दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं। जानकारी मिलने पर पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी अनुसार ग्राम विक्रमपुर निवासी आशा देवी पत्नी शमशेर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 31 जनवरी की मध्य रात ग्राम टांडा गोरू विक्रमपुर निवासी पुष्पा पत्नी चंद्रपाल, जुल्फा पुत्री कलुआ सिंह, सतपाल सिंह पुत्र कुशल सिंह, रानी पत्नी सतपाल सिंह, निर्मल, सुंदरी पुत्री सतपाल सिंह आदि उसके घर पर आ धमके और गालीगलौज करने लगे। गालीगलौज करने पर विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते बात लाठी-डंडे पर आगयी और बीच-बचाव कर रही गर्भवती पुत्रवधु की भी पिटाई कर दी। 

वहीं, दूसरे पक्ष की पुष्पा पत्नी चंद्रपाल ने तहरीर में कहा है कि उसका पति दुबई में मजदूरी का कार्य करने गया हुआ है, जबकि वह अपनी छोटी बहन के साथ घर पर रहती है। आरोप है कि 30 जनवरी की देर रात उसकी बहन को अकेला पाकर गांव के ही कैलाश पुत्र मोहन सिंह, दीपू पुत्र नंदराम घर में घुस गए और अभद्रता की। बहन के शोर मचाने पर पड़ोस में रह रहे ग्रामीणों को आता देख आरोपित जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। तहरीर में यह आरोप भी लगाया है कि मामले की जानकारी सामने आने के बाद जब वह 31 जनवरी की मध्य रात 12 बजे आरोपितों के घर शिकायत करने गई तो वहां मौजूद आशा पत्नी शमशेर सिंह, आशा पत्नी मोहन, माया पत्नी विशंवर ने गाली-गलौज करते हुए उसे घर में खींच लिया और पिटाई कर दी। फ़िलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर में नामजद 11 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जाँच में जुटी है। 

यह भी पढ़ें - 2022 विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत ग्राम प्रहरियों की ली गयी मीटिंग 

Comments